अगर आप PART TIME HOMEBASED WORK में INTERESTED है तो इस वेबसाइट के सबसे निचे दिए गए फॉर्म को जरुर FILL-UP कर दे|

EasyWay के ब्रांच मैनेजर सहित दो अरेस्टर, सीएमडी सहित सात फरार

उरई। निवेशकों को करोड़ों रुपये की चपत लगाने वाली इजीवे चिटफंड कंपनी के दो अधिकारियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। दोनों को झांसी के एक होटल से दबोचा गया था।

स्टेशन रोड पर करीब ढाई साल से इजीवे चिट फंड कंपनी की ब्रांच चल रही थी, लेकिन अचानक कंपनी के अधिकारियों ने ब्रांच में ताला डाल दिया। स्टेशन रोड पर संचालित ब्रांच के मैनेजर रमनदीप सिंह उर्फ सन्नी निवासी द्वारिका रोड नई दिल्ली थे। उसके सहयोगी के तौर पर गौतम चौहान और सत्येंद्र सिंह भी यहीं कार्यरत थे। कंपनी का भंडाफोड़ होने के बाद एमडी समेत 9 लोगों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। 


नामजद आरोपियों में रमनदीप सिंह और करुनेश शर्मा को झांसी के एक होटल में पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिया था। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर उन्हें धोखाधड़ी का दोषी मानते हुए रविवार को हवालात में दाखिल कर दिया और सोमवार को मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। एमडी समेत सात आरोपियों की गिरफ्तारी अभी शेष है।

found original post here : 
-------------------------------

-
Mr. Abhishek
www.vic2job.blogspot.com
My facebook link : www.facebook.com/abhi612
My Twitter link : www.twitter.com/vic2dataentry
My Youtube videos : www.youtube.com/user/vic2dataentry 

No comments:

Post a Comment