वॉशिंगटन। अमेरिका में भारतीय
कंपनियों की ओर से किए जा रहे निवेश का आंकड़ा 11 बिलियन डॉलर (करीब 66,242
करोड़ रुपये) के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। और तो और, निवेश की इस
प्रक्रिया में यहां 1 लाख से ज्यादा नई नौकरियां क्रिएट हुई हैं।
'इनवेस्टिंग
इन अमेरिका, हाउ इंडिया हेल्प्स क्रिएट अमेरिकन जॉब्स' नाम की इस रिपोर्ट
को यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल ने तैयार किया है। रिपोर्ट में जानकारी दी
गई है कि किस तरह से यूएस इकॉनमी को भारत के साथ द्विपक्षीय और व्यापारिक
रिश्ते रखने से फायदा हो रहा है।
गौरतलब
है कि पिछले साल अक्टूबर में अमेरिकी डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट विलियम
बर्न्स ने कहा था कि 2000 से 2010 के बीच अमेरिका में भारतीयों की ओर से
किया गया डायरेक्ट इनवेस्टमेंट 200 मिलियन डॉलर से बढ़कर 5 बिलियन डॉलर हो
गया।
अब समझ में आया, डॉलर मंहगा क्यों होता जा रहा है ?
Found original post at : http://www.thebhaskar.com/2013/07/66242.html#.Ud5ACjf7aC4
-------------------------------
Mr. Abhishek
www.vic2job.blogspot.com
My facebook link : www.facebook.com/abhi612
My Twitter link : www.twitter.com/vic2dataentry
My Youtube videos : www.youtube.com/user/vic2dataentry
No comments:
Post a Comment